हटाए गए विद्युत वितरण उपखंड मुगलसराय के एसडीओ सतीश यादव, मनोज कुमार कश्यप हुए तैनात
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना में मन लगाकर काम न करने और योजना की खराब प्रगति के कारण नाराज होकर निगम प्रबंधन में विद्युत वितरण उपखंड मुगलसराय के एसडीओ सतीश यादव का तबादला कर दिया है। उनको फिलहाल मंडल कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंडल कार्यालय में तैनात मनोज कुमार कश्यप को मुगलसराय का नया एडीओ बनाकर भेजा गया है। कहा जा रहा है कि नवागत एसडीओ के समक्ष एकमुश्त समाधान योजना की खराब स्थिति को सुधारने की चुनौती होगी।
जिले में बकाया बिजली भुगतान के लिए चलायी जा रही योजना के लिए सरकार के द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे थे, जिसमें अन्य उपखंडों में बेहतर कार्य होते दिखायी दे रहा था, लेकिन मुगलसराय की प्रगति संतोषजनक नहीं कही जा रही थी। इसीलिए विद्युत वितरण उपखंड मुगलसराय के एसडीओ सतीश यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संदेश देने की कोशिश की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






