सैयद सरफराज अहमद भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता हैं सैयद सरफराज अहमद
समिति के विशिष्ट सदस्य के रूप में मनोनीत
राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने वाले देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेडआरयूसीसी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के द्वारा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व आरएसएस विंग के नेता को भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत किया गया है।

भारत सरकार के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस विंग के नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद सरफराज अहमद को जनपद चन्दौली की रेलसेवा के प्रति रुचि को देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया गया है।
सैयद सरफराज अहमद के मनोनयन के बाद क्षेत्रवासियों एवं शुभचिंतकों ने सरफराज अहमद को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। सैयद सरफराज अहमद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु वह हर सम्भव प्रयास करेंगे। साथ ही साथ रेलवे से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*