जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

27 से 30 नवंबर तक कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में होगा कार्यक्रम

बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने इस वर्ष सभी विद्यालयों में 24 प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश को पांच जोन में बांटा गया है। पांचवें जोन में इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, बलिया, बस्ती, वाराणसी, चंदौली सहित 24 जिले शामिल हैं।
 

24 जिलों और 125 विद्यालयों से 2030 छात्र लेंगे भाग

चंदौली के छह स्कूलों के 72 बच्चे भी शामिल

चार दिन तक चलेगी प्रतियोगिता



चंदौली जिले के नियामताबाद के पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में 27 से 30 नवंबर तक कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के 24 जिलों और 125 विद्यालयों से 2030 छात्र भाग लेंगे। छात्रों के चार दिन तक ठहरने और रहने की पूरी व्यवस्था स्कूल में ही होगी। इस बड़े आयोजन की तैयारी अंतिम रूप में है।

इस बात की जानकारी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सिंह राजू ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में दी। जेएस पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सिंह राजू ने बताया कि चंदौली में पहली बार किसी विद्यालय को सीबीएसई की ओर से इतनी बड़ी प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी मिली है। 

बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने इस वर्ष सभी विद्यालयों में 24 प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश को पांच जोन में बांटा गया है। पांचवें जोन में इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, बलिया, बस्ती, वाराणसी, चंदौली सहित 24 जिले शामिल हैं। जहां के 145 विद्यालयों के बच्चे कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें चंदौली के छह स्कूलों के 72 बच्चे भी शामिल होंगे। इसके लिए तैयारी अंतिम रूप में है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*