राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शुभम यादव ने जीता कांस्य पदक, लोग दे रहे हैं बधाई
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके के होनहार ने हरियाणा के रोहतक विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि शुभम यादव ने कांस्य पदक जीतकर जनपद और अपने इलाके का नाम रोशन किया है।
शुभम यादव ने 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच आयोजित हुए राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। शुभम के पिता मुग़लसराय रेलवे के प्लांट डिपो में कार्यरत हैं और खुद भी एक अच्छे पहलवान हैं। रेलकर्मी रविंद्र पहलवान के पुत्र शुभम किशोर ने 70 किलो भार वर्ग के फ्री स्टाईल में कांस्य पदक जीता है। शुभम के इस सफलता पर पीडीडीयू नगर के राष्ट्रीय पहलवानों खुशी जताया है।
पिता रविंद्र पहलवान ने बताया कि शुभम बचपन से ही कुश्ती के प्रति लगाव रखता था। कोचों की देखरेख में इस सफलता को हासिल कर सका है। इस दौरान प्रदीप पहलवान,चन्दन पहलवान, लाल जी यादव पहलवान, गुरु चरण पहलवान लाल बहादुर चौहान ने हर्ष व्यक्त किया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






