सुर सरिता संस्था का 47 दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला संपन्न, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
चंदौली जिला के पीडीडीयू नगर में विभिन्न प्रकार के ललित कलाओं को समर्पित लोकप्रिय सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था द्वारा चलाए जा रहे सफलता के 24 वे वर्ष में भी निःशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रतिभागियो को गल्ला मंडी स्थित सुर सरिता संस्था कार्यालय में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र , मेडल , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सुर सरिता संस्था के सचिव व सुप्रसिद्ध देवी गीत पचरा भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने "हे मालिक तेरे बंदे हम ऐसे हो हमारे करम" तथा "इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना" भक्ति गीत गाया और बच्चों ने भी साथ में दोनों गीत को अपने लयबद्ध आवाज में दोहराते हुए भाव विभोर हो गए।
जय प्रकाश जायसवाल समाजसेवी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप में आप सभी को बहुत सी कलाओं को निःशुल्क सीखने का मौका मिलता है। साथ ही साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर मंच पर प्रदर्शन करने का मौका भी प्रदान किया जाता है। ऐसे मौका का लाभ हर बच्चों को जरूर उठाना चाहिए। हर व्यक्ति के अन्दर किसी न किसी प्रकार के कला का गुण जरूर होना चाहिए।
इस दौरान रोहित रोमियो , चाहत सिंह कुशवाहा , रंजीत केसरी , दीपाली अग्रहरि , कुमारी किरण , गोलू वर्मा , छोटू पटेल , योगेश मिश्रा लकी , बिट्टू गुप्ता , अमन गुप्ता , निक्की गुप्ता , मनीष यादव , सौरभ केसरी , शुभांशु जायसवाल सहित सभी प्रशिक्षक , संस्था के सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुर सरिता संस्था सचिव गायक अशोक सिद्धार्थ ने किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







