जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वीरेन्द्र नाथ सिंह के निधन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी दी अंतिम विदाई, लौंदा गांव से था खास लगाव

वहीं अलीनगर में भी शेख कयामुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दी विदाई। उनकी पार्थिव देह को काशी स्थित मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 
 


चंदौली जिले के नियमताबाद क्षेत्र में अलीनगर व लौंदा गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र सिंह को दी अंतिम विदाई और गांव के साथ उनके लगाव को याद किया।

Tribute to Virendra nath singh
बता दें कि स्व. वीरेन्द्र नाथ सिंह का मख़दुमाबाद लौंदा गांव से एक खास लगाव था। वहां के मुसलमानों ने उनका अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर उनके अत्यंत क़रीबी खुर्शीद प्रधान काफी मर्माहत दिखे। उन्होंने कहा कि प्रमुख जी लोगों को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने गरीबों, जनजातियों, दलितों की सेवाओं के लिए अनेक प्रकल्प खड़े किए। वे सभी के हितों में हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखते थे, प्रमुख जी का जाना बहुत बड़ी क्षति है। वे उद्भट विद्वान एवं अद्भुत व्यक्ति थे। वहीं अलीनगर में भी शेख कयामुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दी विदाई। उनकी पार्थिव देह को काशी स्थित मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

अंतिम विदाई के दौरान सद्दाम हुसैन, हाजी सरफुद्दीन सफ्फू, शेख़ कयामुद्दीन, वसीम अहमद कादरी, सरवर अली सहित भारी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*