जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूजीसी नेट की परीक्षा में दो बहनों ने लहराया परचम, एक साथ पास की परीक्षा

बीते दिनों यूजीसी की ओर से आयोजित नेट परीक्षा के घोषित परिणाम में सुनीता यादव ने अंग्रेजी व छोटी बेटी अंतिमा कुमारी ने हिंदी विषय में 92 परसेंटाइल हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।
 

परीक्षा पास करने से परिवार में खुशी

नियामताबाद क्षेत्र डिहवा गांव की हैं दोनों सगी बहनें

चन्दौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र डिहवा गांव की दो सगी बहनों ने यूजीसी की नेट परीक्षा में 92 परसेंटाइल हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है। वहीं दोनों बेटियों की सफलता से परिजन भी फूले नहीं समा रहे हैं।

Two Sister Qualified

आपको बता दें कि डिहवा गांव निवासी पांचू राम यादव पूर्व मध्य रेलवे प्लांट डिपो डीडीयू मंडल में वरीय अनुभाग अभियंता पद पर कार्यरत है। उनकी चार बेटियां अनीता यादव, सुनीता यादव, सुजीता यादव, अंतिमा कुमारी व एक पुत्र हिमांशु राम यादव है। जिसमें सुनीता यादव वर्तमान में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महरेने पेरेवे जलालपुर जौनपुर में अंग्रेजी की प्रवक्ता है। बीते दिनों यूजीसी की ओर से आयोजित नेट परीक्षा के घोषित परिणाम में सुनीता यादव ने अंग्रेजी व छोटी बेटी अंतिमा कुमारी ने हिंदी विषय में 92 परसेंटाइल हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।

दोनों बेटियों की इस सफलता पर उनके पिता पांचू राम यादव व मां कृष्णावती देवी सहित परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी चारों बेटियों की प्रारंभिक शिक्षा पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज मुगलसराय से हुई है। इसमें सुनीता जौनपुर में प्रवक्ता, अनीता एक निजी महाविद्यालय में विज्ञान की प्रवक्ता, सुजीता यादव बीएचयू में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में एएमआईई कर रही है। वहीं उनका पुत्र हिमांशु राम यादव विद्यापीठ में अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर का छात्र हैं।

इस दौरान कृष्णावती देवी ने बताया कि उनकी चारों बेटियां घर गृहस्थी के काम में हाथ बताते हुए अपनी पढ़ाई पूरी लगन के साथ करती हैं। जिसका परिणाम है कि आज वे सफलता हासिल कर रही हैं। दोनों बेटियों की इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*