जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

उन्होंने कहा कि स्वामी जी कहा करते थे कि जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी और खुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है। 
 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मनायी गयी विवेकानंद की जयंती

कई विचारकों ने रखे विचार

स्वामी विवेकानंद के आदर्श वाक्यों को जीवन का मंत्र बनाने की प्रेरणा

 

चन्दौली जिले के मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस व विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने की बात समझायी।

 इस दौरान मुख्य वक्ता प्रो. संजय पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श वाक्य ..विनम्र बनो, साहसी बनो और शक्तिशाली बनो.. को सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन का मूल मंत्र बना लेना चाहिए, तभी स्वामी जी के सपनों के भारत का निर्माण हो पायेगा।

Yuva diwas

 प्रो अरुण ने कहा कि स्वामी जी ने कहा कि था कि नींद, ग़ुस्सा, डर, थकान,आलस्य व काम टालने की आदत के कारण युवाओं के बर्बादी के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी जी कहा करते थे कि जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी और खुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है। 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ब्रजेश ने कहा कि हजारों ठोकरें खाने के बाद ही एक अच्छे चरित्र का निर्माण होता है। सभी युवाओं को स्वामी जी के इस बात को अंगीकार करना चाहिए कि जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास तुम पर से उठ जायेगा ।


 इस अवसर पर प्रो राजीव कुमार, प्रो धनंजय राय, डा संजय ,डा अश्विनी, डा धर्मेन्द्र, डा दीपक आदि ने भी अपने विचार रखें।  कार्यक्रम  के अंत में डा पंकज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । इस अवसर पर सुनील, सुरेंद्र एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*