उमरा के लिए रवाना हुआ जायरीनों का जत्था, परिजनों ने दी विदाई

दुलहीपुर के सतपोखरी गांव से हज करने जा रहे लोग
काबा शरीफ़ में दुआ की दरख्वास्त
अमन- चैन व भाईचारा स्थापित करने को दुआख्वानी करने की अपील
चंदौली जिले के दुलहीपुर के सतपोखरी गांव से जायरीनों का जत्था गुरुवार को देर रात उमरा के लिए रवाना हुआ। जायरीनों को विदा करने के लिए नाते -रिश्तेदार पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान लोगों ने जायरीनों से अपनी दरख्वास्त की।
इस दौरान घर व स्टेशन पर जायरीनों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। उनकी खैर व सलामती की दुआएं मांगी। लोगों ने काबा शरीफ़ में दुआ की दरख्वास्त की। रवानगी के मौके पर उमरा यात्रियों ने पाक परवरदिगार की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व अमन -चैन की दुआएं मांगी। साथ ही मुल्क में हर बला से महफूज रखने की दरख्वास्त की। वहीं जायरीनों ने भरोसा दिलाया कि अल्लाह के दरबार में पहुंचकर वे सबसे पहले मुल्क में अमन- चैन व भाईचारा स्थापित करने को दुआख्वानी करेंगे।
जत्थे में सतपोखरी गांव के प्रधान हमीदुल्ला अंसारी के साथ रज्जाक महतो,समसुद्दीन अंसारी,तफसीर आलम,परवीन अंसारी,नाजमीन अंसारी,खुशबुन निशा आदि लोग उमरा करने मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। जायरीन हमीदुल्ला अंसारी ने बताया कि इस्लाम को मानने वाले प्रत्येक लोगों की दिली ख्वाहिश होती है कि वे अपने जीवन में एक बार मक्का मदीना की जियारत जरुर करें।

आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में लोग उमरा पर जा रहे हैं।मक्का मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है।उमरा कर हिन्दुस्तान की खुशहाली के लिए दुआ करुंगा। मुसलमानों की सबसे बड़ी ख्वाहिश हज व उमरा करने की होती है। दुआ करुंगा कि हज व उमरा करने का मौका हर मुसलमान को नसीब हो। जायरीन मुगलसराय स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। लोगों ने उनके स्वास्थ्य को अल्लाह से दुआ मांगी।
इस मौके पर औसाफ अहमद गुड्डू, जुल्फेकार अंसारी, शाकिर, किताबुद्दीन, इरफान, अमीनुद्दीन, जहांगीर, अब्दुल समद, रेयान, शाहिद, सद्दाम, तनवीर ,अल्ताफ फुजैल खां,आकिब आदि शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*