जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आरपीएफ ने खोजा यात्री का खोया हुआ पासपोर्ट, छठ स्पेशल ट्रेन से कर रहा था यात्रा

वह H-1 कोच में सफर कर रहा था तभी डीडीयू स्टेशन के आसपास कोच के अंदर से ट्रैक पर उसका पासपोर्ट कहीं गिर गया है, जिसे खोजने हेतु आग्रह किया गया।
 

डीडीयू जंक्शन की आरपीएफ ने ढूंढा पासपोर्ट

आमिर खान का पासपोर्ट पाकर हुआ खुश

पासपोर्ट पाकर डीडीयू आरपीएफ का किया धन्यवाद

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ के सिपाहियों के द्वारा आमिर खान का पासपोर्ट 24 घंटे के अंदर खोज निकाला गया और उसको आमिर खान को सुपुर्द कर दिया गया। लापता हो चुके पासपोर्ट के मिल जाने पर आमिर खान ने आरपीएफ की मेहनत को सलाम किया और पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को आरपीएफ नियंत्रण कक्ष डीडीयू से एक रेल यात्री मोहम्मद आमिर खान पुत्र मोहम्मद हामिद खान निवासी मखदुम बाग वार्ड नंबर 39 थाना- खानकाह जिला- नालंदा बिहार के पासपोर्ट खो जाने की सूचना मिली। वह यात्री गाड़ी संख्या 02262 से नई दिल्ली से बक्सर तक यात्रा कर रहा था। इसी दौरान उसका पासपोर्ट खो गया था।

यात्री  के द्वारा बताया गया कि वह H-1 कोच में सफर कर रहा था तभी डीडीयू स्टेशन के आसपास कोच के अंदर से ट्रैक पर उसका पासपोर्ट कहीं गिर गया है, जिसे खोजने हेतु आग्रह किया गया। तो पुलिस ने खोजने की पहल की।

 रेल मदद के प्रयास में डीडीयू जंक्शन पर ड्यूटी अधिकारी के रूप में तैनात सहायक उप निरीक्षक एससी नादर  द्वारा अथक खोजबीन कर यात्री का गुम हुआ पासपोर्ट बरामद कर इसकी सूचना शिकायतकर्ता को दी गयी। इसके बाद आज शिकायतकर्ता के आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर उपस्थित होकर अपना प्रमाण प्रस्तुत करके अपना पासपोर्ट पा लिया। रेलयात्री ने बताया कि उसका खोया हुआ पासपोर्ट आज 24 घंटे बाद पुनः उसे मिल गया है। इसके लिए आरपीएफ के जवानों व अफसरों का आभार प्रकट करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*