आम आदमी पार्टी का सुभाष पार्क में होली मिलन समारोह, लगाई गयी तिरंगा शाखा

जिला कार्यकारिणी की मासिक मीटिंग
नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने पर चर्चा
बूथ लेवल पर काम करने की बन रही रणनीति
चंदौली जिले के मुगलसराय के सुभाष पार्क में आम आदमी पार्टी ने होली मिलन समारोह आयोजित किया तथा तिरंगा शाखा की लगाकर जिला कार्यकारणी की मासिक भी बैठक की। साथ ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। जैसे सिर्फ एक रंग से होली नहीं बनती वैसे ही सिर्फ एक धर्म या एक जाति से भारत नहीं बनता है। भारत में विभिन्न जातियों और विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं और सब में आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना हमेशा से रही है और रहेगी। कुछ ताकतें इस भाईचारे को तोड़ने की फिराक में हैं। जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी धर्मों, सभी जातियों की पार्टी है। क्योंकि आम आदमी पार्टी जब बेहतरीन स्कूल बनाती है, तो उसमें सभी धर्मों व सभी जातियों के लोगों के बच्चे प्राईवेट स्कूलों से भी बढियां पढाई मुफ्त में पाते हैं। आम आदमी पार्टी जब बेहतरीन अस्पताल बनाती है तो सभी धर्मों, सभी जातियों के लोग उसमें फ्री में इलाज कराते हैं। परंतु भाजपा को ये पसंद नहीं है। इसीलिए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री और मोहल्ला क्लीनिक बनाने वाले स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल रखा है। आम आदमी पार्टी के सारे काम जनता की बुनियादी जरूरतों से जुड़े हैं। इसी के लिए आम आदमी पार्टी जानी जाती है ।
जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक भी सुभाष पार्क में आयोजित हुई, जिसमें नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने पर और माइक्रो लेवल पर संगठन बनाने पर चर्चा हुई तथा अंत में सुभाष पार्क में तिरंगा शाखा भी लगाई गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष जमुना सिंह, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भारत, मुगलसराय नगर अध्यक्ष सुशांत भट्टाचार्य, चकिया विधानसभा अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, चकिया नगर प्रभारी कृष्णकांत श्रीवास्तव , श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, अरविंद विश्वकर्मा, विवेक भारती आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*