हाउस टैक्स माफ करें, वॉटर टैक्स हाफ करें, कहां सो गयीं हैं नगर पालिका चैयरमैन सोनू किन्नर
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन, चुनावी वायदे की दिलाई याद चेयरमैन को याद, स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर को सौंपा ज्ञापन
चुनावी वायदे की दिलाई चेयरमैन को याद
स्वकर व स्व-कर एरियर समाप्त करें
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर पालिका के नगरवासियों की समस्याओं को देखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में चेयरमैन सोनू किन्नर को एक ज्ञापन सौंपकर उनको उनके चुनावी वायदे को याद दिलाया गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में आज नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कार्यालय पर पहुंचकर नगर के चेयरमैन सोनू किन्नर को ज्ञापन सौंपा और उन्हें चुनावी वायदे की याद दिलाते हुए कहा आप अपने चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के निवासियों का हाउसटैक्स माफ करें, वॉटर टैक्स माफ करें , साथ ही उन्होंने नगर वासियों से स्व कर तथा पिछले 10 वर्षों का स्व कर एरियर के वसूली को बंद करने की मांग की।
इस दौरान नगर वासियों की तरफ से नगर वासियों का पक्ष रखते हुए नगर के वरिष्ठअधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने नगर अध्यक्ष सोनू किन्नर से कहा कि आप जब नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का चुनाव लड़ रही थी तो आपने नगर के हर गली में इस बात का पोस्टर चिपकाए था कि आप अगर नगर पालिका का अध्यक्ष बनी तो आप नगर वासियों का हाउस टैक्स माफ कर देंगी और वॉटर टैक्स हाफ कर देंगी। नगर वासियों ने आपकी बातों पर विश्वास करके आपको अपना वोट देकर नगर का अध्यक्ष बना दिया परंतु अध्यक्ष बनने के बाद आप अपना वायदा भूल गई । एक वर्ष से ज्यादा समय आपको चेयरमैन बने हों गये परंतु आपने नगर वासियों का न तो हाउस टैक्स माफ किया और न ही वॉटर टैक्स हाफ किया। बल्कि नगर वासियों से जबरन स्व कर वसूला जा रहा है और यही नहीं हद तो तब हो जाती है जब पिछले 10 वर्षों का स्व कर एरियर नगर वासियों से वसूला जा रहा है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नगर वासियों के काम धंधे चौपट हो गए। नगर के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया ऐसे में नगरवासी स्वकर तथा विगत 10 वर्षों का स्व-कर का एरियर देने की स्थिति में कत्तई नहीं है और तुरंत स्व कर तथा स्व कर एरियर वसूली बंद की जानी चाहिए ।
संतोष कुमार पाठक ने चेयरमैन सोनू किन्नर से यह भी कहा कि अगर नगर वासियों का हाउस टैक्स माफ आपने नहीं किया, वॉटर टैक्स हाफ नहीं हुआ और स्व कर तथा स्व कर एरियर की वसूली बंद नहीं की तो शीघ्र ही नगर वासियों के साथ एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के साथ राजकुमार पासवान, गणेश पांडेय, राजेश केवट, ज्ञान पांडेय, राजकुमार खरवार, प्रवीण चौबे आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*