जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब सपा के वीरेन्द्र सिंह के साथ घूमेंगे आम आदमी पार्टी के नेता, दोनों जिलाध्यक्षों ने किया ऐलान

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने INDIA गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को जिताने की जनता से अपील की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
 

उद्योगपतियों को लूट की छूट

आम आदमी बेहाल

सपा प्रत्याशी को अबकी बार दें वोट

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस करके समाजवादी पार्टी को किया सपोर्ट

 

 आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सांसद संजय सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को INDIA गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया गया हैं, जिसके चलते आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने INDIA गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को जिताने की जनता से अपील की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान गठबंधन के समाजवादी पार्टी के  जिला अध्यक्ष सत्य नारायण राजभर भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे ।
     


लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी ने जुमला पत्र बताया और कहा कि भाजपा केवल हवा हवाई बातें कर रही है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा भाजपा के संकल्प पत्र से महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की एमएसपी गायब है। भाजपा की पिछली घोषणाएं जमीन पर आज तक नहीं आ पाई हैं। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में संकल्प पत्र में वादा किया था, 20 करोड़ नौकरियां, काला धन वापस आ जायेगा, 15 लाख रुपया सभी के खाते में आ जायेगा, किसानों की आय दोगुनी, सभी को पक्का मकान का मोदी जी का वादा क्या हुआ? 

AAP Leaders Will Support

आप नेता ने कहा कि भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है। 400 का सिलेंडर 1200 का हो गया है। आटा, दाल दूध तेल पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। उद्योगपतियों को लूट की छूट है, आम आदमी बेहाल है। 
   


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है। फर्जी मुकदमे लगाकर विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है।  चुनाव के वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है,  उनको जेल में डालकर प्रचार करने से रोका गया।  भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है । जनता जेल का जबाब वोट से देगी।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में ईंधन और दवाओं की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। पीएम मोदी के कार्यकाल में, बेरोजगारी 42 वर्षों में सबसे अधिक हो गई। किडनी की बीमारियों, कैंसर और तपेदिक की दवाओं की लागत भी काफी बढ़ गई। अग्निवीर योजना से युवाओं को धोखा दिया गया। भाजपा सरकार में नौजवानों को रोजगार मांगने पर लाठियां मिली हैं।

AAP Leaders Will Support
   जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि 2024 के चुनाव में गलती से भी भाजपा को वोट नहीं जाना चाहिए। अगर भाजपा को वोट फिर से  दिया तो चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार संविधान को बदल देगी और देश में खुलेआम तानाशाही का राज होगा इसलिए जनता से अपील करता हू कि भारी मतों से गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाएं।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी से मुगलसराय के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव, आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे,  उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार,  विवेक शर्मा,  राजकुमार शर्मा, राजकुमार पासवान,  इंद्रदेव पाल,  राम जनम राम, ओमप्रकाश भारती, राजकुमार खरवार सहित ढेर सारे लोग मौजूद रहेl

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*