जल्द शुरू होगी एसी बस सेवा, मुगलसराय से कैंट जाने के लिए लगेंगे 30 रुपए
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी कैंट तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर
मात्र ₹30 में करें एसी वाले बस में सफर
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी कैंट तक सफर करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। क्योंकि अब मात्र 30 रुपये में पीडीडीयू नगर से वाराणसी कैंट तक एसी बस का सफर किया जा सकता है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा ट्रायल के रूप में बुधवार से शुरू की गई।
इस सम्बन्ध में विभाग के एआरएम ने बताया कि इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है, यदि अच्छा परिणाम प्राप्त होगा तो आगे भी चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी कैंट तक हर रोज काफी संख्या में लोग सफर करते है। इसके प्रत्येक यात्री को 40 से 50 रुपए तक का भुगतान करना पड़ता है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा ट्रायल के रूप में शुरू की गई है।
एआरएम एके सिंह बताया की पहले यह बस नामोघाट तक जाती थी, ट्रायल के रूप में इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक आगे बढ़ाया गया है ।फिलहाल बस हर रोज सात फेरे लगाएगी। तीस रुपए में लोग पीडीडीयू नगर से वाराणसी तक एसी बस में यात्रा कर सकेंगे। यदि रिस्पॉन्स सही रहा तो इस सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*