रेलवे कर्मचारियों के वेतन के पैसे का गबन करने वाले गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार, इसके साथ ही कई लोगों पर गैंगस्टर एक्ट
रेलवे कर्मचारियों की पैसे की हेराफेरी का गैंग
अलीनगर और मुगलसराय थाने पर हुई कार्रवाई
4 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई
चंदौली जिले के थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा रेलवे के कर्मचारियों से उनके वेतन व भत्ता के पैसे को गबन करने वाले गिरोह के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही की गई हैं। साथ ही आज थाना मुगलसराय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम में थाना अलीनगर द्वारा गौतस्करी में सलिंप्त 02 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की गई। चंदौली पुलिस द्वारा कुल 04 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई हुई।
थाना मुगलसराय द्वारा की गई कार्रवाई-
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में अभियुक्तों द्वारा एक सुसंगठित गिरोह बना कर अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों के आर्थिक भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु साजिश के तहत अपने तथा अपने सम्बन्धियो के खाते में रेलवे के कर्माचारियों का वेतन आदि का पैसा भेज कर गबन किये जाने का अपराध कारित करने वाले वांछित अभियुक्तो के गैंग लीडर युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह पुत्र राजाराम नि0 बेरीखेडा थाना साढ जनपद कानपुर नगर उम्र 39 वर्ष गैंग सदस्या नीतू सिंह पत्नी युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह नि0 बेरीखेडा थाना साढ जनपद कानपुर नगर उम्र 36 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु मुगलसराय पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि मुक़दमा अपराध संख्या 233/24 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना मुगलसराय से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण -1. युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बेरीखेडा थाना साढ जनपद कानपुर नगर उम्र 39 वर्ष , 2. नीतू सिंह पत्नी युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बेरीखेडा थाना साढ जनपद कानपुर नगर उम्र 36 वर्ष जो कि अपने किराये के कमरे कैलाशपुरी मे पास मौजूद है पुलिस टीम द्वारा उन्हें घर से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
गैगलीडर युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह अपने तथा अपने गैंग के सदस्यो के साथ मिल कर आर्थिक भौतिक एवं दुनियावी लाभ अर्जित करने हेतु साजिस के तहत अपनी पत्नी व इस गिरोह की सदस्या के खाते में रेलवे के कर्मचारियों से संबंधित पैसे भेज कर गबन करने जैसे अपराध में सक्रिय है, दिनांक 01/11/2023 को वादी मुकदमा हरिनरायण राम पुत्र स्व0 सामरथी राम सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू स्टेशन मुगलसराय स्थायी पता ग्राम सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर मुक़दमा अपराध संख्या 362/2023 धारा 409 भारतीय दंड विधान के विरूद्ध 1.युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह 2.नीतू सिंह व अन्य व्यक्ति नामपता अज्ञात के पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त गण द्वारा एक सुसंगठित गिरोह बना कर अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों के आर्थिक भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु साजिस के तहत अपनी पत्नी के खाते में रेलवे के कर्माचारियों का वेतन आदि का पैसा भेज कर गबन किये जाने का अपराध कारित करते हैं। उक्त अभियोग की विवेचना में अभि0 युवराज सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी व उक्त अभियोग से संबंधित गबन किये गये कुल तीन करोड 61 लाख रूपयों में से 11 लाख 60 हजार रूपये, एक अदद क्रेटा कार व गबन किये गये रूपये से खरीदे गये जमीन का रजिस्ट्री कागजात की बरामदगी व पर्याप्त साक्ष्य के आधार धारा 411/120बी0 भादवि की बढोत्तरी की गयी। थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद यादव, कांस्टेबल रोहित यादव, महिला कांस्टेबल किरन सिंह, महिला कांस्टेबल प्रिया तिवारी सम्मलित रही।
थाना अलीनगर द्वारा की गई कार्रवाई-
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त रोमान अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी दौलतपुर कसार थाना कडाधाम जनपद कौशाम्बी जिसके द्वारा गोतस्करों का नाजायज सुसंगठित आपराधिक गिरोह गैंग लीडर बनकर संचालित किया जा रहा था जिस गिरोह का सक्रिय सदस्य सुभाष कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी बाकरबाद बमरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज हैं जो अन्तर्प्रान्तीय स्तर पर सक्रिय है थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा गैंग के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मुक़दमा अपराध संख्या 120/24 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण घटनाक्रम -
दिनांक 18.09.2021 को उ.नि. संतोष कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर मय हमराह पुलिस बल के सिन्धी ताली हाईवे के सामने चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान एक अदद ट्रक UP 67 T 4771 टाटा ट्रक की चेकिंग के दौरान उसमें लदे 15 राशि गोवंश जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पंडवा पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था बरामद हुआ औऱ अभियुक्त रोमान अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी दौलतपुर कसार थाना कडाधाम जनपद कौशाम्बी गिरफ्तार किया गया था जिसकी जामा तलाशी में एक तमंचा नाजायज 315 बोर व दो कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद हुए , गिरफ्तारी / बरामदगी सम्बन्धित दाखिला फर्द के के आधार पर थाना अलीनगर पर मुक़दमा अपराध संख्या 243/21 अन्तर्गत धारा 3/5A/5B/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 379/411 भारतीय दंड विधान का अभियोग विरूद्ध रोमान अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी दौलतपुर कसार थाना कडाधाम जनपद कौशाम्बी तथा चालक नाम पता अज्ञात के एवम् मुक़दमा अपराध संख्या244/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग विरूद्ध अभियुक्त रोमान अहमद उपरोक्त के पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान मुक़दमा अपराध संख्या 243/21 में सहअभियुक्त सुभाष कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी बाकरबाद बमरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम मे शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मय हमराह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*