RPF DDU और GRP पटना की संयुक्त कार्रवाई, 3 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, शराब तस्करी पर कसी जा रही है नकेल

डीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पटना का संयुक्त अभियान
गिरफ्तार हुए तीनों तस्कर बिहार के पटना जिले के निवासी
सुनिए क्या कह रहे हैं डीडीयू आरपीएफ कमांडेंट बी जेथिन
चंदौली जिले के डीडीयू स्टेशन की आरपीएफ तथा जीआरपी पटना की संयुक्त कार्यवाही के बाद शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए एक अलग तरीके से अभियान चलाकर शराब तस्करी रोकने का कार्य किया जा रहा है जिसमें तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पटना जीआरपी को सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई है।

बता दें कि शराब तस्करी के मामले में लेकर आरपीएफ पर तरह-तरह के आरोप लगने के बाद अब डीडीयू आरपीएफ ने एक सोची समझी रणनीती के तहत शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए अभियान जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत 11 अप्रैल 2025 की शाम आरपीएफ टीम डीडीयू व जीआरपी पटना की टीम संयुक्त रूप से पटना जीआरपी के एडिशनल एसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में पटना जीआरपी निरीक्षक आर.के सिन्हा साथ टीम एवं प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत साथ टीम,सीआईबी, CPDS टीम द्वारा पटना जीआरपी में शराब तस्करी से संबंधित दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों को डीडीयू स्टेशन से व 01 व्यक्ति को बाहर बाजार एरिया से पकड़कर जीआरपी पटना को सुपुर्द किया गया।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के सीआईबी, सीपीडीएस तथा पोस्ट की टीम के द्वारा राजकीय रेल थाना पटना की टीम के साथ मिलकर उक्त मामले में वांछित तीन आरोपियों (1) अजय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र विनोद कुमार, ग्राम वार्ड नं 27 मोटी चौक खगौल, थाना-खगौल, जिला पटना(बिहार), (2) अमित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र संजय कुमार, ग्राम सवाजपुरा खगौल, थाना-खगौल, जिला-पटना (बिहार), (3) संतोष कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र निरंजन महतो, ग्राम-हरपुर, थाना-फुलवारी शरीफ, जिला-पटना (बिहार) को पकड़ा गया। तीनों वांछित आरोपियों को आगे की पूछताछ हेतु जीआरपी पटना के अधिकारियों द्वारा पटना ले जाया गया।
आरपीएफ डीडीयू व पटना जीआरपी द्वारा इस संयुक्त कार्यवाही से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच हुआ है। साथ ही स्थानीय चंदौली पुलिस द्वारा भी बाहर एरिया में शराब तस्करों के विरुद्ध की जा रही छापामारी से निश्चित रूप से इस पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।
इस संबंध में डीडीयू आरपीएफ कमांडेंट बी जेथिन ने बताया कि लगातार डीडीयू जंक्शन से शराब तस्करी लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी, इस लिए शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पटना जीआरपी तथा आरपीएफ के सहयोग से कार्यवाही की गई है क्योंकि बिहार में आबकारी एक्ट सशक्त होने के कारण शराब तस्करों के खिलाफ सशक्त कार्यवाही होगी। जिससे शराब तस्करों की कमर टूट जाएगी और धीरे-धीरे शराब तस्करी रुक सकती है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि शराब तस्करी को लेकर हो रही बदनामी को देखते हुए ऐसे कदम उठाए गए हैं ताकि शराब तस्करी को पूरी तरह रोक लगाई जा सके। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि शराब तस्करी रोकने की कार्यवाही दूसरी एजेंसी के माध्यम से होती है इसलिए प्रभावी ढंग से कार्य करने की जरूरत हैं।
अब देखना है कि आरपीएफ के यह कार्यवाही कितनी प्रभावित होती है और किस तरह शराब तस्करों पर लगाम लगाई जा सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*