जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब फंफूद वाली बर्फी बेंचने वाली मिठाई की दुकान पर होगा एक्शन

रविवार को जब उन्होंने मिठाई के डब्बों को खोला तो उसमें से सारी मिठाइयां खराब निकलीं। मिठाइयों में फफूंदी लगी हुई थी। ऐसे में उस मिठाई को खाकर कोई भी बीमार पड़ सकता था।
 

दुकान से बेची जा रही एक्सपायरी डेट की फफूंदी लगी बर्फी

शिकायत पोर्टल के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग से की गयी शिकायत

जानिए मुगलसराय के किस दुकान की है ये करतूत

चंदौली जिले के मुगलसराय  कोतवाली अंतर्गत जीटी रोड स्थित मिठाई की एक नामचीन दुकान से खराब हो चुकी मिठाइयों के बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। वह भी ऐसे व्यक्ति को जो जनपद न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। वैसे मिठाई को खाकर लोग बीमार पड़ जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस तरह के मिष्ठान्न ऐसे नामचीन दुकान में देखकर आप भी यही कहेंगे नाम बड़े और दर्शन छोटे।

हालांकि ये मामला शनिवार का है। जनपद के जिला सत्र न्यायालय स्थित परिवार न्यायालय में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी सुनील श्रीवास्तव के पिता की मृत्यु पर रविवार को शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था,  जिसमें आने वाले रिश्तेदारों के स्वागत सत्कार के लिए उन्होंने शनिवार को दीनदयाल नगर स्थित एक नामी मिठाई की दुकान रसकुंज से 2 किलोग्राम बर्फी मिठाई खरीदी थी।  रविवार को जब उन्होंने मिठाई के डब्बों को खोला तो उसमें से सारी मिठाइयां खराब निकलीं। मिठाइयों में फफूंदी लगी हुई थी। ऐसे में उस मिठाई को खाकर कोई भी बीमार पड़ सकता था। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है।

 sweet shops

 इस बाबत उन्होंने बताया कि मैंने उक्त दुकान से किस दिन किस समय कौन सी मिठाई और कितनी मात्रा में ली थी, उसकी जांच उनके दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करके की जा सकती है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो खराब मिठाई खिलाकर इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत पोर्टल के माध्यम से भी की है, जिसके बाद उक्त शिकायत की जांच व कार्रवाई के लिए जनपद संबंधित अफसरो को स्थानांतरित कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*