जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छठ पूजा पर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने मानसरोवर पोखरा घाट का किया निरीक्षण

श्रद्धालुओं से भी अपील की गयी है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें तथा इस पवित्र पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाये।
 


अलीनगर में स्थित मानसरोवर पोखरा घाट पर आ गए एडीजी साहब

भीड़ व तैयारियों का लिया जायजा

मौके पर दिए सुरक्षा के टिप्स

चंदौली जिले में मनाए जा रहे को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर  वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया  द्वारा अलीनगर में स्थित मानसरोवर पोखरा घाट का निरीक्षण किया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान की गई तैयारियों और सुरक्षा उपायों की जानकारी लेकर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों व अन्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पीयूष मोर्डिया ने निर्देशित किया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर पानी के अंदर की बैरिकेडिंग की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए व भीड़ के व्यवस्थापन तथा सुगम पूजा आदि के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गोताखोर घाटों पर तैनात रहें।  पानी में श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान पुलिस की सतर्क दृष्टि रहे, जिससें कि किसी आकस्मिक घटना से बचा जा सके।

ADG Piyush Mordia

इसके साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा व शरारती तत्वों, उचक्कों पर नियंत्रण रखने के लिए सादी वर्दी में तैनात महिला व पुरूष पुलिस बल अपनी सतर्क दृष्टि मनचलों पर बनाये रखेंगे। श्रद्धालुओं से भी अपील की गयी है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें तथा इस पवित्र पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाये।

इस दौरान एसडीएम पीडीडीयू नगर आलोक कुमार क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा, व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*