आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए हो रही भीड़, लोग हो रहे हैं परेशान
आधार कार्ड लिए लोग लगा रहे लंबी लाइन
टोकन देकर कराया जा रहा काम
हफ्ते के बाद आ रहा है नंबर
चंदौली जिले में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए लोगों को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। सुबह से लंबी कतारें लग जाती है। हालत यह है कि नगर के उप डाकघर में इसके लिए एक सप्ताह बाद की बुकिंग हो रही है। शनिवार को एक हजार से ज्यादा की बुकिंग हुई है। अन्य केंद्रों पर तो रोज 25 से 30 आधार ही अपडेट हो रहे हैं।
आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर में डाकघर और केनरा बैंक परिसर समेत अन्य स्थानों पर आधार अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए सबसे ज्यादा भीड़ डाकघर में होती है। शनिवार को यहां प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) एक हजार तक पहुंच गई है। सोज 100 से ज्यादा लोग आवेदक डाकघर आते हैं। शनिवार को ही पुलिस की देखरेख में लाइन लगाकर एक सप्ताह तक का टोकन दिया जाता है। शनिवार को सुबह सात बजे से लंबी कतारें लगी रही है। बच्चों के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी घंटों कतार में खड़े रहे।
सुबह सात बजे काउंटर खुलते ही लोगों को टोकन नंबर दिए गए। टोकन में निर्धारित दिन और समय पर बुलाकर लोगों के आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम किया जाता है।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर के उप डाकपाल रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए काफी भीड़ हो रही है। सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह टोकन दिया जाता है। इसके बाद रोज 90 से 100 लोगों का कार्ड बनाने और संशोधन का काम होता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*