आज मुगलसराय में हो रहा है फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, 11 बजे से 2 बजे तक उठाएं इसका लाभ
आदित्री हॉस्पिटल में होगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप
जानिए किन-किन रोगों के विशेषज्ञ फ्री में देंगे परामर्श
आज के दिन जांच के भी नहीं लगेंगे पैसे
नई बस्ती इलाके में है कई विशेषज्ञ सुविधाओं वाला आदित्री हॉस्पीटल
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में मरीजों की मांग पर फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन आदित्री हॉस्पिटल में किया जाने वाला है। आज 13 अप्रैल रविवार को 11 बजे से लेकर 2 तक इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया, जिसमें कई विशेषज्ञ विभिन्न रोगों की निशुल्क जांच करेंगे और परामर्श भी देंगे। इस दौरान दंत रोग, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ हृदय रोग विशेषज्ञ तथा न्यूरो एवं स्पाईन के भी डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि लंबे समय से मरीजों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अस्पताल की संचालक डॉक्टर डॉ निधि सिंह द्वारा इस फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन रविवार को किया गया है, जिसमें एक ही छत के नीचे मरीजों को इलाज कराने की बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही यहां पर पहली बार आने वाले सभी मरीजों के चेकअप भी मुक्त किए जाएंगे।
अस्पताल की संचालक डॉक्टर डॉ निधि सिंह ने कहा कि मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में पैथोलॉजी के भी सभी चेकअप फ्री होंगे। साथ ही रिपोर्ट साझा करके उचित सलाह व इलाज के लिए परामर्श दिया जाएगा, ताकि मरीज अपना अच्छा से अच्छा उपचार करवा सके। नई बस्ती इलाके में इस अस्पताल में जाकर आज ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सकते हैं।
इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉक्टर निधि सिंह ने बताया कि सारे रोगों के विशेषज्ञों के साथ-साथ बेहतर ओपिनियन देने वाले डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे । मरीजों के चेकअप के अनुसार उन्हें इस कैंप में मिलने वाले सारे लाभ निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। कैंप के दौरान हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यश अग्रवाल, न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर शशिशेखर सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशिकांत सिंह , जनरल फिजिशियन डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह जैसे कई जाने माने चिकित्सक इस कैंप के दौरान उपस्थित रहेंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






