किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन, नवागत डॉक्टर रविकांत सिंह ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर में आयोजन
कार्यक्रम में सवाल जवाब के बाद मिला इनाम
प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता का पुरस्कार
चन्दौली जिले के नियमताबाद क्षेत्र पचोखर गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे नियामताबाद प्रभारी डॉक्टर रविकांत सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी।
आपको बता दें कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद प्रभारी डॉक्टर रविकांत सिंह के दिशा निर्देश में किया गया।विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई एवं स्वास्थ्य परीक्षण में हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा सामान्य से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें उचित सलाह दिया गया।
साथ ही प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया। सीनियर वर्ग में शैलेश पांडे प्रथम, कुमारी श्वेता द्वितीय, आरती ने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर वर्ग में शबनम प्रथम शिवांशी मौर्य द्वितीय,प्रिंसी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवानन्द गौतम विमलेश कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर रीता कौर, डॉ तनु सिंह, शिवलाल,पूनम पटेल,विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*