जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

1 जून को ज्यादा से ज्यादा करें मतदान, मुस्लिम मतदाताओं पर न लगे दाग

चंदौली जिले में सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होना है, इसी को लेकर एडवोकेट मोहम्मद अकीब ने सभी जनपद के मतदाताओं अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट ही जनता का सबसे बड़ा हथियार है।
 

अपने समुदाय से एडवोकेट मोहम्मद आकिब की अपील

बोले- 5 साल में एक बार मिलता है मतदान का मौका

वोट देकर जरूर चुनें अपने पसंद के प्रतिनिधि 

चंदौली जिले में सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होना है, इसी को लेकर एडवोकेट मोहम्मद अकीब ने सभी जनपद के मतदाताओं अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट ही जनता का सबसे बड़ा हथियार है। इससे हम पांच साल के लिए न केवल जनप्रतिनिधि चुनते हैं, बल्कि बेहतर सरकार भी बनाते हैं। अपना वोट हर हाल में डालकर आएं,वोट डालने वाले ही देश के सच्चे नागरिक होते हैं।

इस दौरान एडवोकेट मोहम्मद आकिब में कहा कि मतदान करना बहुत ही जरूरी है। मतदान से ही हम अपने इलाके के लिए अच्छा प्रतिनिधि चुनते हैं। मतदान से ही राज्य व केंद्र में सरकार का गठन होता है। हमारे देश में अपना प्रतिनिधि और अपनी मनचाही सरकार चुनने का यही एक तरीका है। यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान में जरूर भाग लेना चाहिए। मतदान करने से बिलकुल गुरेज नहीं करना चाहिए। कई लोग यह सोचकर मतदान करने ही नहीं जाते कि हमें चुनाव से क्या लेना है। यह गलत सोच है। अगर हम मतदान करके अपने इलाके का अच्छा प्रतिनिधि चुनेंगे तो वह हलके की समस्याओं को दूर करेगा। लोगों के सुख दुख में शामिल होगा। 

साथ ही साथ इस बात की भी अपील की कि  मतदान के लिए सही प्रत्याशी को ही वोट करें, जोकि वास्तव में अपने इलाके और लोगों के प्रति गंभीर हो, लालच में किसी गलत प्रत्याशी को मतदान न करें। कहा कि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बड़ा हथियार है। इससे हम पांच साल के लिए न केवल जनप्रतिनिधि चुनते हैं बल्कि बेहतर सरकार भी बनाते हैं। मेरी अपील है कि अपना वोट हर हाल में डालकर आएं। वोट डालने वाले ही देश के सच्चे नागरिक हैं।

उन्होंने कहा कि चंदौली समाचार में एक खबर दुलहीपुर व सतपोखरी गांव की लगी थी, जिसमें लिखा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग वोट देने के लिए घर से नहीं निकाल पाते हैं। उसमें यह भी लिखा था कि पूर्व में 2019 लोकसभा चुनाव मुस्लिम समुदाय के लोग मतदान करने के लिए कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई थी, जिसकी वजह से सिर्फ 30% बूथ पर वोटिंग हुई। लेकीन इस क्षेत्र के एसडीएम ने चार बार गांव में जाकर लोगों को जागरुक किया है , फिर उसी गांव के ग्राम प्रधान ने मतदान को लेकर कहा था। गांव के लिए यह  बहुत शर्म की बात कही थी कि इस बार चंदौली के मुसलमान मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह पर्व रोज-रोज नहीं आता है।

सभी मतदाताओं को जानना चाहिए कि आपको अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए 5 साल में एक बार मौका मिलता है आप लोग जरूर 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*