जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधिवक्ताओं ने फिर से दी आंदोलन की चेतावनी, तहसीलदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने कहा कि जिस भी जमीन का अंश निर्धारण किया गया है, उनमें तमाम खामियां हैं। इनमें किसी भी खातेदार का सही ढंग से अंश व रकबा नही दिखाया गया है।
 

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

रियल टाइम खतौनी में संशोधन न करने का लगाया आरोप

आंदोलन की दी अधिवक्ताओं ने चेतावनी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में रियल टाइम खतौनी संशोधन को लेकर बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेताया कि अगर समय रहते मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि खतौनी दुरुस्तीकरण की कार्रवाई रोक दिए जाने से आक्रोशित मुगलसराय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अंश निर्धारण की कार्रवाई में बरती गई अनियमितता पर रोष जताया। चेताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अधिवक्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस दौरान अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने कहा कि जिस भी जमीन का अंश निर्धारण किया गया है, उनमें तमाम खामियां हैं। इनमें किसी भी खातेदार का सही ढंग से अंश व रकबा नही दिखाया गया है। वही कई खतौनियों में खातेदार का नाम गायब कर दिया गया है। साथ ही नामान्तरण की कार्रवाई में भी बहुत अनियमितता बरती गई है। इससे अधिवक्ता व कास्तकारों को काफी परेशानी हो रही है। फिर भी तहसीलदार ने संशोधन की कार्रवाई रोक दी है। इससे स्थित काफी विकट हो गई है। यहाँ तक कि जमीन की खरीद बिक्री भी नहीं हो पा रही है। इससे सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही है। यहां तक कि अविवादित मामलों में भी दुरुस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि दाखिल खारिज के मामलों में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक भी समय पर रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं। इससे काम प्रभावित हो रहा है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। चेताया कि यदि तीन दिन में समस्या का समाधान तहसीलदार की ओर से नहीं किया गया तो अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते हुए आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री रामअवध सिंह, पूर्व अध्यक्ष देवीदयाल गुप्ता, जयप्रकाश यादव, संतोष श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी, सुधीर सिंह,   शैलेंद्र, संतोष शर्मा, विजय श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, शशि पांडेय, अवधेश कुमार, सैफ, भाईलाल पटेल आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*