जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली से अजमेर शरीफ रवाना हुआ अकीदतमंदों का जत्था, बाबा भोले शाहिद के आस्ताने पर मांगी दुआएं

चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार के लिए अकीदतमंदों का जत्था रवाना हुआ। बाबा भोले शाहिद के आस्ताने पर पवित्र चादर की जियारत के साथ श्रद्धालुओं ने देश में भाईचारे और खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगीं।

 
 

बहादुरपुर से अजमेर शरीफ जत्था रवाना

अंजुमन सदाए हक ने निकाली चादर

बाबा भोले शाहिद आस्ताने पर जियारत

देश में अमन और सौहार्द की दुआ

इंसानियत और भाईचारे का बड़ा संदेश

अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए चंदौली के 12 जत्था. चादर चढ़ाकर अमन चैन के लिए मांगेंगे दुआ. डॉ अलिफ रज़ा बोले - भाईचारे और इंसानियत का देता है संदेशAjmer Sharif Jatha from Chandauli  Anjuman Sadae Haq Chadarposhi news  Khwaja Garib Nawaz Ajmer Yatra

चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर से अकीदतमंदों का एक जत्था अजमेर शरीफ में चादरपोशी के लिए रवाना हुआ। अंजुमन सदाए हक की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में चढ़ाई जाने वाली चादर को रवाना होने से पूर्व आईसीसी ग्राउंड स्थित बाबा भोले शाहिद के आस्ताने पर अकीदतमंदों के लिए खोला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समुदाय के लोग वहां पहुँचे और चादर की जियारत कर दुआएँ मांगीं। सभी ने अमन, सौहार्द और देश में खुशहाली की कामना की।

Ajmer Sharif Jatha from Chandauli  Anjuman Sadae Haq Chadarposhi news  Khwaja Garib Nawaz Ajmer Yatra

बता दे की चादरपोशी के लिए रवाना हो रहे 12 लोगों का यह जत्था पीडीडीयू जंक्शन से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के माध्यम से अजमेर के लिए प्रयाण करेगा। रवाना होने से पहले आयोजित कार्यक्रम में अंजुमन के पदाधिकारियों और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनकी सुरक्षित यात्रा की दुआ की। इस दौरान जैनुल आबेदीन ने बताया कि जनपद में अमन-शांति की कामना के लिए पिछले 8 वर्षों से ख्वाजा गरीब नवाज की चादर मुबारक अजमेर शरीफ भेजी जाती है। परंपरा के अनुसार चादर को रवाना करने से पहले बहादुरपुर बाबा पुलाव शहीद से बाबा भोले शहीद के आस्ताने पर खोला जाता है, जहां सैकड़ों अकीदतमंद जियारत कर दुआ मांगते हैं। इसके बाद 12 लोगों का यह जत्था पीडीडीयू जंक्शन से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के जरिए अजमेर के लिए रवाना होगा। 27 दिसंबर को अजमेर शरीफ दरगाह में विधिवत चादरपोशी की जाएगी, जिसमें जिले के अकीदतमंदों की आस्था झलकेगी।

शमीम सिद्दीकी (डॉ. अलिफ रज़ा) ने कहा कि अजमेर शरीफ की जियारत हमेशा से भाईचारे और इंसानियत का संदेश देती आई है। चादरपोशी का यह सिलसिला समाज में एकता, शांति और आपसी सौहार्द को और मजबूत करता है।

 इस मौके पर  नूर मोहम्मद, शोएब सिद्दीकी (जिद्दी), शिबू खान, टीपू माली, नदीम, शमशेर, वसीम अकरम, सफर, शिबू हाजी साहब, लकी, रेहान गोलू, सलीम अहमद, मेराज अहमद, जमील ट्रेलर, जफर सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, शाहिद माली, यूसुफ और साहिल सिद्दीकी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*