जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हॉकरों के लिए अलाव जलवाना चाहते हैं भागवत नारायण चौरसिया, कार्यालय में नहीं मिलीं सोनू किन्नर

ठंड के  मौसम के तापमान में भारी गिरावट आने कोहरा हाड़कंपाती ठंडक के कारण गरीब समाचार पत्र वितरक परेशान हो रहे हैं। अपने सम्मानित पाठकों को प्रातः घर-घर जाकर अखबार समय से देने वाले ह़ाकरों  के लिए अलाव जलाना जरूरी है।
 

भागवत नारायण चौरसिया ने सौंपा पत्रक

अखबार के सेंटरों पर अलाव जलाने की मांग

नगर पालिका नहीं जागा तो घरेंगे कार्यालय

चंदौली जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और उत्तर भारतीय समाचार पत्र विक्रेता सभी के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया अखबार के सेंटरों पर अलाव जलाने की मांग की है, क्योंकि अखबार के केंद्र पर कई इलाकों के हॉकर एकत्रित होकर भोर में 3:00 बजे से अखबार एकत्रित करने का काम करते हैं।
इसीलिए प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सोनू किन्नर व अधिशासी अधिकारी विकासधर दुबे को पत्रक देने पालिका कार्यालय गया तो दोनों लोग अपने अपने कार्यालय से गायब थे। लगभग एक घंटा इंतजार करने के बाद रिसीविंग विभाग में पत्र रिसीव कराकर अधिशासी अधिकारी के नेम प्लेट के नीचे अपनी मांगों को चस्पा कर दिया।

Alao Demand
इसके बाद मांग किया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में तीन स्थानों पर अखबार का सेंटर लगता है। प्रातः 3:00 बजे भोर से अलाव तत्काल जलने की व्यवस्था करायी जानी चाहिए। ठंड के  मौसम के तापमान में भारी गिरावट आने कोहरा हाड़कंपाती ठंडक के कारण गरीब समाचार पत्र वितरक परेशान हो रहे हैं। अपने सम्मानित पाठकों को प्रातः घर-घर जाकर अखबार समय से देने वाले ह़ाकरों  के लिए अलाव जलाना जरूरी है।
शासन व कोर्ट का आदेश है कि किसी को ठंड ना लगे। इसके निराकरण की तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए, लेकिन जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा पर्याप्त जगहों पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है, जो बड़े ही दुख की बात है।
यदि तत्काल अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं किया गया तो सारे हॉकर मिलकर नगर पालिका को घेरने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, कमलेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह, गुड्डू जायसवाल शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*