होली पर डीडीयू स्टेशन पर विशेष सतर्कता, आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का विशेष अभियान जारी
माइक से दी जा रही सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारियां
अनजान लोगों से दूरी बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में डीडीयू रेलवे स्टेशन पर होली त्योहार को देखते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पीके रावत के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ कर्मी माइक से यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारियां दे रहे हैं।
आपको बता दें कि सुरक्षाकर्मी प्लेटफॉर्म, ट्रेन और सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को सावधान कर रहे हैं। उन्हें अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाने और उनसे खाने-पीने की चीजें न लेने की सलाह दी जा रही है। यात्रियों को संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत सुरक्षा बल को देने के लिए कहा गया है। साथ ही अपने सामान की सुरक्षा खुद करने की हिदायत दी जा रही है। यात्रियों को जागरूकता से जुड़े पर्चे भी बांटे गए हैं।

इस संबंध में इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि होली के कारण ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ रही है। इसलिए आरपीएफ लगातार चेकिंग कर रही है। यात्रियों को असामाजिक तत्वों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान अभियान में आर एन राम, मुकेश कुमार, पी एन राय, एस सी सादर, सतेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, संगीता, अशोक कुमार सहित अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*