जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

न्यू ईयर की पार्टी बनी मातम: कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे 3 दोस्त, दम घुटने से शाहिद की मौत, 2 की हालत नाजुक

चंदौली के अलीनगर में नए साल के जश्न के बाद एक हृदयविदारक घटना घटी। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयला जलाकर सोए तीन किशोरों में से एक की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।

 

कोयले के धुएं से दम घुटना

नए साल के जश्न के बाद हादसा

बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी

शाहिद की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

अलीनगर थाना क्षेत्र में पसरा मातम

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-5 बिछड़ी में नए साल के उत्साह के बीच एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। नववर्ष की खुशियां उस समय गम में तब्दील हो गई जब तीन दोस्तों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई। 20 वर्षीय शाहिद की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी—चन्दरखा निवासी जावेद और वार्ड नंबर-16 निवासी अल्तमस—बेहोशी की हालत में पाए गए। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और वे वर्तमान में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

बंद कमरे में जहरीली हुई हवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरों ने नए साल की पार्टी मनाने के बाद शाहिद के घर पर ही रात बिताने का फैसला किया था। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे के अंदर कोयला जलाया और खिड़की-दरवाजे पूरी तरह बंद कर सो गए। रात के दौरान कमरे में ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस भर गई। सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला और परिजनों की आवाज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए; तीनों युवक अचेत अवस्था में पड़े थे।

Chandauli youth death coal smoke  Alinagar suffocation accident New Year 2026  Shahid death coal gas poison

इलाज के दौरान शाहिद मृत घोषित, दो वाराणसी रेफर
परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शाहिद को मृत घोषित कर दिया। जावेद और अल्तमस की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल वाराणसी रेफर किया गया। स्थानीय सभासद प्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि कमरे में वेंटिलेशन (हवा आने-जाने का रास्ता) होता, तो शायद यह हादसा नहीं होता। इस घटना ने पूरे अलीनगर क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा की अपील
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।  इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता पूना में रहते हैं और फिलहाल घटना के संबंध में थाने को अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराना चाहते। उन्होंने बताया कि वाराणसी में भर्ती दोनों किशोरों की स्थिति अब पहले से बेहतर है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दम घुटने का प्रतीत हो रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस घटना के बाद जनता को आगाह किया है कि सर्दियों में कभी भी बंद कमरे में अंगीठी, कोयला या हीटर जलाकर न सोएं, क्योंकि यह ऑक्सीजन की कमी कर जानलेवा साबित हो सकता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*