6 अंतरराज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 42 लीटर से अधिक बीयर व शराब बरामद

अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही
लगातार चेकिंग में मिल रही है बड़ी सफलता
चेन पुलिंग करके ट्रेनों से करते थे शराब की तस्करी
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ 6 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और रेलवे सुरक्षा बल के वरीय कमांडेंट जेथीन बी. राज के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा व आरपीएफ उपनिरीक्षक निशांत कुमार की टीम द्वारा मानसरोवर पोखरा के पास घेराबंदी कर इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ट्रेन में चेन पुलिंग कर शराब लेकर बिहार की ओर भागने की फिराक में थे।

बरामद शराब का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 40 बोतल मैक्डावल (375 एमएल), 39 बोतल मैक्डावल (180 एमएल), 25 बोतल आफ्टर डार्क ब्लू (180 एमएल), 17 बोतल रॉयल ग्रीन (375 एमएल), 6 बोतल 8 पीएम (750 एमएल), 14 कैन किंगफिशर बीयर (500 एमएल) तथा 5 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है..
1. सोनू कुमार, निवासी दानापुर कैंट, पटना
2. मो. शहजाद, निवासी दानापुर, पटना
3. गौरव कुमार, निवासी खाजेंकला, पटना
4. बैजू कुमार, निवासी चौक, पटना सिटी
5. राहुल कुमार, निवासी सुल्तानपुर, दानापुर
6. मोहनलाल, निवासी जानसठ, मुजफ्फरनगर
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शराब ठेकों से शराब खरीदकर उसे झोले और बैग में भरकर ट्रेन के जरिए बिहार ले जाते थे। ट्रेन में चेकिंग की भनक लगने पर चेन पुलिंग कर आउटर पर कूदकर फरार हो जाते थे। अधिक कीमत पर शराब बेचकर मुनाफा कमाते थे।
अभियुक्तों के खिलाफ अलीनगर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 199/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इनको गिरफ्तार करने वाले टीम में शामिल अधिकारी व जवान उपनिरीक्षक अनिल यादव अमित कुमार सिंह, अनंत कुमार भार्गव, आरपीएफ उपनिरीक्षक निशांत कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कमलेश पटेल, रोशन यादव, राहुल खरवार, दीपक यादव, शिवांशु सिंह और चालक चन्दन कुमार थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*