अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई, 67 लीटर अवैध शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

लोको कॉलोनी से 6 तस्करों की दबिश में गिरफ्तारी
5 पिट्ठू बैग, 2 ट्रॉली बैग और 1 झोले से निकली 67 लीटर शराब
बरामद शराब की कीमत लगभग 1 लाख रूपये
चंदौली जनपद चंदौली में आबकारी कानून के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना अलीनगर पुलिस और आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 67 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान बिहार के रहने वाले छह शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 19 जून 2025 समय करीब 08.55 बजे को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी थाना अलीनगर से 06 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे के 05 पिट्ठू बैग, दो ट्राली बैक व एक झोले से कुल मात्रा लगभग 67 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया।

बताते चलें कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से हुई है, जिनमें राजीव और रविशंकर (निवासी पुनपुन, पटना), दिलीप कुमार (बेलछी, पटना), नवनीत कुमार और दुर्गेश कुमार (भोजपुर) तथा हंसलाल बिंद (भभुआ, कैमूर) शामिल हैं। इनके पास से ऑफिसर चॉइस, आफ्टर डार्क ब्लू और 8PM ब्रांड की कुल 367 शीशी शराब बरामद की गई, जिनकी कुल मात्रा 67 लीटर है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब बिहार में अवैध रूप से ले जाकर बेची जानी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अलीनगर थाने में मुकदमा संख्या 231/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रोशन यादव, कांस्टेबल बीर बहादुर और आरपीएफ टीम में उप निरीक्षक निशान्त कुमार, कांस्टेबल भगवान सिंह, अशोक कुमार यादव, कमलेश कुमार पटेल शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*