अलीनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ लिए चोर, बैटरी बरामजद करके घटना खोली
चोरी की हुई ई-रिक्शा की 4 बैटरियां बरामद
परशुरामपुर के रहने वाले 2 चोर भी अरेस्ट
24 घंटे में बरामद हुआ चोरी का सामान
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी में संलिप्त 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की हुई ई-रिक्शा की 4 बैटरियां बरामद कर ली हैं।
मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है।
बताया जा रहा है कि अलीनगर पुलिस टीम ने दिनांक 24 अप्रैल 2025 को 15.05 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर नहर के पास थाना अलीनगर से मुकदमा अपराध संख्या 124/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों को पकड़ा है। इसमें कैफ खान पुत्र शहजाद खान और रोशन चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर के रहने वाले हैं।
इनके पास अभियोग से सम्बन्धित ई-रिक्शा की 4 बैटरियों को बरामद कर लिया गया है। वादी मुकदमा को मौके पर बुलाकर बरामदशुदा माल की पहचान सुनिश्चित कराया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रीम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






