जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने 3 शराब तस्करों को 44 लीटर शराब के साथ पकड़ा, अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करके भेजा जेल

आज थाना अलीनगर गेट के सामने चेकिंग करते समय एक आटो ई-रिक्शा वाहन संख्या UP67AT7953 से कुल मात्रा 43.920 लीटर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया। 
 

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आटो ई-रिक्शा वाहन से कुल 43.920 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।


बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज थाना अलीनगर गेट के सामने चेकिंग करते समय एक आटो ई-रिक्शा वाहन संख्या UP67AT7953 से कुल मात्रा 43.920 लीटर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने बताया कि श्याम बाबू पटेल पुत्र लालता पटेल निवासी ग्राम वार्ड नं0 5 राम जानकी मंदिर के पास थाना अलीनगर तथा सन्नी कुमार साव पुत्र पप्पू साव निवासी ग्राम वार्ड नं0 39 केजी रोड आरा थाना नवादा जिला भोजपुर बिहार व मोहन शाह पुत्र गनेश शाह निवासी ग्राम मिराचक थाना आरानगर जिला भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या- 84/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर एक गुट बनाकर शराब तस्करी करते है तथा हम माल को ले जाकर बिहार मे उचे दामो मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है उसके बाद लाभ के पैसो को हम बराबर बराबर में बांट लेते है। अवैध शराब गाडी मे होने के कारण हम लोग भागने का प्रयास किये ।


बरामदगी विवरण- 
1- एक आटो ई रिक्शा वाहन संख्या UP67AT7953
2- 6 बैग/झोला मे अग्रेंजी शराब राय स्टेज ( 11 बोतल मात्रा प्रत्येक 750 ml) , रायल स्टेज बैरल ( 7 वोतल मात्रा प्रत्येक 750 ml ) , 8pm (144 टेट्रा पैक मात्रा प्रत्येक 180 ml ), रायल स्टैग (12 बोतल मात्रा प्रत्येक 375 ml ) कुल मात्रा 43.920 लीटर


इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी  करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल परवेश कुमार सिंह सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*