अलीनगर पुलिस ने पकड़े 4 शराब तस्कर, कोई देसी तो कोई अंग्रेजी दारू के साथ अरेस्ट
बिहार के रहने वाले हैं सभी 4 तस्कर
शराब के साथ पकड़कर भेजा जेल
जानिए कौन-कौन हुआ है अरेस्ट
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो अलग-अलग स्थानों से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गयी है। इस दौरान बिहार के रहने वाले सभी 4 तस्करों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार लंका रोड नहर पुलिया ग्राम महेवा के पास से चेकिंग के दौरान दो अलग अलग प्लास्टिक के झोले में क्रमशः 48 टेट्रा ब्लू लाइम देशी शराब मसाला तथा 10 टेट्रा पैक फुल मस्ती देशी शराब मसाला व 5 बोतल ओल्ड मोंक के साथ दो तस्कर सौरभ सुमन और जित्तू कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बता रहे है कि बिहार में शराब बन्दी है इसलिए हम दोनों इसे ले जाकर बिहार में अधिक कीमत में बेच देते हैं जिससे हम दोनों को अच्छी कीमत मिल जाती है हम दोनो लोग आज इसे ले जाकर बिहार जाने वाले ही थे। बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 359/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सौरभ सुमन पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रत्तू वीघा डेहरी आन सोन थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 22 वर्ष
2.जित्तू कुमार पुत्र स्व0 जय कुमार सिंह निवासी डेहरी आन सोन थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 27 वर्ष
वहीं दूसरे मामले में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हनुमान मन्दिर के पास नहर पुलिया ग्राम लोको कालोनी के पास कमर में चारो तरफ प्लास्टिक के टेप से चिपकाकर 22-22 अदद टेट्रा पैक कुल 44 अदद नाजायज देशी शराब के साथ दो तस्कर 1. सोनू कुमार और विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बता रहे है कि बिहार में शराब बन्दी होने के कारण वहाँ पर शराब की अच्छी कीमत मिलती है जिससे हम लोगो का जीवन यापन चलता है। बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 359/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सोनू कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी वार्ड नं0 17 डेहरी आन सोन थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 34 वर्ष
2.विशाल कुमार पुत्र बन्धु सिंह निवासी वार्ड नं0 17 डेहरी आन सोन थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र 21 वर्ष
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक गिरीशचन्द्र राय व विरेन्द्र कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल पन्नालाल यादव, सुजीत ओझा, कृष्णा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*