जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने दबोचे 6 शातिर शराब तस्कर, फिनाइल के ड्रम में ले जा रहे थे शराब

अलीनगर थाना पुलिस में स्वाट, सर्विलांस और अन्य टीमों के साथ मिलकर शराब तस्करी की एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। ये शातिर शराब तस्कर फिनाइल के ड्रम को काटकर उसी में शराब छुपा कर बिहार की ओर ले जा रहे थे।
 

हरियाण की शराब बिहार में खपाने की कोशिश

बिहार जा रही 864 लीटर बरामद

 6 तस्कर भी गिरफ्तार करके भेजे गए जेल

 

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस में स्वाट, सर्विलांस और अन्य टीमों के साथ मिलकर शराब तस्करी की एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। ये शातिर शराब तस्कर फिनाइल के ड्रम को काटकर उसी में शराब छुपा कर बिहार की ओर ले जा रहे थे। उनके पास से लगभग 864 लीटर शराब बरामद करते हुए आधा दर्जन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इनके पास से दो गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। 


बताया जा रहा है कि एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआजी डॉ. ओपी सिंह के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में एसपी डॉ. अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में दिनांक 3 मई 2024 थाना अलीनगर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एफएसटी  टीम के साथ सघन चेकिंग के दौरान 2 पिकअप में कुल 1152 बोतल शराब बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि इसमें 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 6 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।  बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत उत्तर प्रदेश में लगभग 8.70 लाख रूपये व बिहार राज्य में लगभग 18 लाख है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या -79/24  धारा 419,420 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

alinagar police arrested

कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है कि दिनांक 3 मई 2024 को अलीनगर के निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव, एफ.एस.टी. प्रभारी अमित कुमार, ए.डी.ओ. (मजिस्ट्रेट),  सर्विलांस टीम व चौकी प्रभारी लौंदा उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी आलूमिल उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर संयुक्त रूप से पचफेड़वा रिंग रोड के पास हाइवे पर कतार लगे वाहनों की चेकिंग के दौरान दो पिकअप योद्धा वाहन नं0-BR01GN5853 व BR01GN4894 की तलाशी के दौरान अवैध शराब की खेप बरामद किया गया है।


बरामद वाहन संख्या क्रमशः BR01GN5853 के चालक पहचान 


1.कुन्दन महतो पुत्र अरूण प्रसाद निवासी कस्तूरी बीघा थाना काशीचक जनपद नेवादा बिहार प्रान्त उम्र करीब 21 वर्ष, तथा उसमें सवार सहयोगी 
2.सोलू कुमार रावत पुत्र धर्मेन्द्र रावत निवासी सोनसा थाना रहुई जनपद नालन्दा बिहार उम्र करीब 19 वर्ष
3.अभिषेक कुमार पुत्र मदन प्रसाद निवासी महदेव बीघा थाना काशी चक जिला नेवादा बिहार उम्म्र 21 वर्ष के रूप में हुयी। 

alinagar police arrested


दूसरे वाहन संख्या  BR01GN4894 में सवार चालक पहचान 


1.चीकू कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी जंगली बीघा थाना कशोर जनपद शेखपुरा बिहार उम्र करीब 19 वर्ष, सहयोगी की पहचान 
2.राजेश कुमार भूपेन्द्र प्रसाद निवासी मधेपुर थाना काशीचक जिला नेवादा बिहार उम्र करीब 24 वर्ष 
3.शुभम प्रसाद पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी मधेपुर थाना काशीचक जिला नेवादा बिहार उम्म्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुयी। 

बताया जा रहा है कि प्रथम वाहन संख्या BR01GN5853 की तलाशी में कुल 12 फिनायल के ड्रम बरामद किये गये जिनको काटकर अंग्रेजी शराब की बोतले रखी गयी थी, बरामद अंग्रेजी शराब की मात्रा क्रमशः Blenders pride- 228 बोतल (750ML), Royal stage wisky 312 बोतल (750 ML) कुल 540 बोतल अंग्रेजी शराब एवं कुल शराब की मात्रा 405 लीटर प्राप्त हुयी। 


इसके अलावा द्वितीय वाहन संख्या- BR01GN4894 से दो कार्ड बोर्ड बरामद किये गये जिसके अन्दर Royal Green -276 बोतल (750ML),  Royal stage बैरल सलेक्ट- 336 बोतल(750ML), कुल 612 बोतल,  कुल शराब की मात्रा- 459 लीटर बरामद किया गया। 

alinagar police arrested


बरामदगी के बाद दोनों पिकप वाहनों से कुल 1152 बोतल (750ML), 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत उ0प्र0 में- 8.70 लाख रु0 बिहार राज्य में-18 लाख रूपए है। दोंनो वाहनों में शराब की पेटियो के गत्ते एवं प्लास्टिक के खाली कैरेट भी रखे हुए बरामद किए गए हैं।  दोनों वाहनों से कुल 06 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बिहार में शराब पर पाबन्दी है। इसलिए हरियाणा राज्य से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उंचे दामों पर बेचते हैं, जिससे काफी मुनाफा होता है। वाहन स्वामी की सहमति से शराब का व्यापार करते हैं।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस व सर्विलांस टीम में एफ.एस.टी. प्रभारी अमित कुमार, ए.डी.ओ. (मजिस्ट्रेट) हरिनरायण पटेल प्रभारी निरीक्षक स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी के साथ, रमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध थाना अलीनगर, चौकी प्रभारी लौदा उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय. चौकी प्रभारी आलूमिल उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*