अलीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : असलहे और कारतूस के साथ दबोचा गया शातिर अपराधी

अलीनगर पुलिस लगातार अपराधियों पर कस रही है शिकंजा
अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंचम गौड़ के रूप में हुई
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त पंचम गौड़ को आलमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
आपको बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंचम गौड़ पुत्र स्वर्गीय छेदी गौड़ निवासी मुगलचक, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ थाना अलीनगर पर मुक़दमा अपराध संख्या 212/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इस गिरफ्तारी / बरामदगी में करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रोशन यादव शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*