जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा, NDPS एक्ट के तहत भेजा जेल

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 313/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अलीनगर के तहत पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1.041 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि में चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा राजाराम जायसवाल पुत्र बचऊ जायसवाल निवासी ग्राम उत्तरी उमरा थाना चकियाँ को 1.041 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 313/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अलीनगर के तहत पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमर सिंह, हेड कांस्टेबल ज्ञानेश्वर पाण्डेय, कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*