अलीनगर पुलिस ने मोबाइल चोर को दबोचा, चोरी के 6 फोन भी हुए बरामद
मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस को मिली कामयाबी
6 चोरी के मोबाइल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा एक मोबाईल चोर को 06 चोरी की मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पचफेड़वा मार्केट से 30 मीटर पहले से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान नाम पंचम गौड़ पुत्र स्व0 छेदी गौड़ निवासी वार्ड नं0 3 मुगलचक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष के रुप में हुई।
जामा तलाशी में उपरोक्त व्यक्ति के जीन्स के पेंट के दाहिने व बायें जेब से 03-03 कुल 06 मोबाइल फोन टच स्क्रीन बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 264/24 धारा 317(2)/317(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण–
1-सैमसंग कम्पनी रंग काला IMEI (i)- 358799694507182/01 IMEI (ii)- 358902424507189/01
2- विवो कम्पनी रंग आसमानी IMEI (i)- 868821055673230 IMEI (ii)- 868821055673222
3- ओप्पो कम्पनी रंग सफेद IMEI (i)- 862050052863851 IMEI (ii)- 862050052863844
4- आइटेल कम्पनी रंग हरा IMEI (i)- 352344674014184 IMEI (ii)- 352344674014192
5- विवो कम्पनी रंग नीला लाक है
6- हनर कम्पनी रंग काला
इस दौरान गिरफ्तारी को बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र यादव तथा कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*