अलीनगर पुलिस ने 20 गोवंशों को किया बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 डीसीएम वाहन से 20 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गोवंशों को जनपद कौशाम्बी से वध हेतु पंश्चिम बंगाल राज्य के लिए परिवहन किया जा रहा था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सिंधीताली ओवर ब्रीज NH हाईवे -19 पर गाड़ियो को रोक रोककर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान 01 डीसीएस संख्या संख्या UP 70 CT 7492 वाराणसी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।

इस दौरान थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा डीसीएम को चेक किया गया तो 01 शातिर गोतस्कर व 20 राशि गोवंश (कुल 16 राशि साँड जिसमे 09 राशि जिन्दा साँड, 07 राशि मृत व 04 राशि गाय) बरामद में क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा हुआ पाया गया। वाहन को किनारे खड़ाकर गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राहुल कुमार पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज जिला कौशाम्बी बताया।

इस दौरान गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या. 12/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 325 बीएनएस में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज जिला कौशाम्बी बताया। अभियुक्त ने बताया गया कि अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर DCM में गोवंशो को कौशाम्बी से लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय, कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल राममूरत चौहान सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*