जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक में 28 गोवंशों को भरकर ले जा रहा था पश्चिम बंगाल, अलीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस टीम को NH-19 हाईवे पर तिलैया ढाबा के पास सफलता मिली है । गौ तस्कर गोवंशों को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे जिले अलीनगर पुलिस टीम ने बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। 
 

 अलीनगर को चकमा देकर भाग एक पशु तस्कर

 दूसरा हुआ गिरफ्तार

जौनपुर जिले का रहने वाला है शातिर पशु तस्कर

 28 जानवर हुए बरामद

 

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम को NH-19 हाईवे पर तिलैया ढाबा के पास सफलता मिली है । गौ तस्कर गोवंशों को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे जिले अलीनगर पुलिस टीम ने बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर समय करीब 13.25 बजे NH-19 हाईवे पर तिलैया ढाबा के सामने जाम लगाकर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर टाटा ट्रक वाहन संख्या UP67T2005 को रोड पर ही खड़ा करके वाहन में सवार वाहन चालक व वाहन का परिचालक मौके से भागने लगे कि पुलिस द्वारा भाग रहे अभियुक्तगण में से एक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया परन्तु दूसरा जाम का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा । 


पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बिपिन गौड़ पुत्र निहटू गौड़ निवासी मछलीशहर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर बताया और खुद को ट्रक का खलासी होना बताया ।  रोड पर खड़े  ट्रक संख्या  UP67T2005 को सड़क के किनारे करवाकर चेक किया गया तो ट्रक में कुल 28 राशि जिन्दा गोवंश जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था पाये गये ।

Alinagar police arrested pashu taskars

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 03/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गोवंशों की तस्करी में शामिल फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।  

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*