जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने पकड़े 2 पशु तस्कर, DCM से 8 जानवर भी हुए बरामद ​​​​​​​

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा की टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज सिंधीताली  NH-19 पुल पर चेकिंग के दौरान 2 पशु तस्करों को पकड़ते हुए 8 जानवर बरामद करने में सफलता मिली है।
 

सिंधीताली में चेकिंग के दौरान DCM से 8 जानवर बरामद

मौके से 2 पशु तस्कर भी गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस को मिली सफलता

 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा गौतस्करी के लिए जनपद के रास्ते का उपयोग करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा की टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज सिंधीताली  NH-19 पुल पर चेकिंग के दौरान 2 पशु तस्करों को पकड़ते हुए 8 जानवर बरामद करने में सफलता मिली है।


इसी दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर एक ट्रक (DCM) वाहन संख्या UP83BT4179 को बीच रोड पर ही खड़ा करके अपने हेल्पर के साथ मौके से भागने लगा। पुलिस बल की तत्परता से दोनों तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। 


पकड़े गये व्यक्ति की पहचान फैसल पुत्र कादीर निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना मलावन जनपद एटा तथा दूसरे हेल्पर की पहचान आसिफ पुत्र शहजाद निवासी ग्राम सरायशेख थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुयी। 


वहीं जब डीसीएम वाहन संख्या UP83BT4179 की तलाशी ली गयी, तो ट्रक में कुल 8 राशि जिन्दा गोवंश (6 राशि गाय व 02 राशि बछिया), जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर रखा गया था। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इन गौवंशों को वध हेतु बिहार चौसा ले जाया जाता है फिर पण्डुआ पश्चिम बंगाल पहुचाया जाता है।


अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 29/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई । 


इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल खरवार सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*