जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने पकड़े 5 साईबर फ्राड, जानिए कैसे-कैसे लोगों के साथ करते थे धोखाधड़ी ​​​​​​​

अलीनगर थाने के  प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ उनके कब्जे से साइबर फ्राड करने वाली ढेर सारी सामग्री भी बरामद की गयी है।
 

 नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने का करते थे बहाना

एटीएम बन्द होने तथा गूगल पे पर बोनस देने का देते थे झांसा

बैंक डिटेल लेकर उड़ा देते थे ऑनलाइन पैसे  

 

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस टीम द्वारा साईबर फ्राड करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 7 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 1 बायो मेट्रिक मशीन, 2 आधार कार्ड व 1 आधार कार्ड की फोटो कापी, 2 मोटरसाईकिल, 2 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ई-श्रम कार्ड एवं  2 लाख 81 हजार 500 रुपए नकद बरामद करने में सफलता पायी है।

बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाने के  प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ उनके कब्जे से साइबर फ्राड करने वाली ढेर सारी सामग्री भी बरामद की गयी है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 16-17 नवंबर की रात्रि में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल 5 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 7 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 1 बायो मेट्रिक मशीन, 2 आधार कार्ड व 1 आधार कार्ड की फोटो कापी, 2 मोटरसाईकिल, 2 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ई-श्रम कार्ड एवं  2 लाख 81 हजार 500 रुपए नकद बरामद करने में सफलता पायी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि उन सभी के द्वारा नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने, एटीएम बन्द होने तथा गूगल पे पर बोनस आदि की बात बताकर ग्राहकों से उनके बैंक डिटेलस प्राप्त करके आनलाइन फ्राड के माध्यम से पैसे मँगवाते थे। 

इसके बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 307/2024 धारा 317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

अभियुक्तों का नाम व पता-
1.अनिल कुमार गौड़ पुत्र रमेश प्रसाद निवासी ग्राम सरेसर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2.रोहित यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। 
3.रोशन कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद नि0 ग्राम गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
4.राहुल रस्तोगी पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद रस्तोगी नि0 अखरी कुरहुआ थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी ।
5.मनीष यादव पुत्र छोटेलाल यादव नि0 ग्राम गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निरीक्षक रमेश कुमार यादव, भूपौली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह,  हेड कांस्टेबल पन्नालाल यादव, कांस्टेबल शैलेन्द्र कन्नौजिया, शैलेन्द्र यादव, विजय कोरी भी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*