जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेमा मोड़ के समीप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार, अलीनगर पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने युवक को जब रोका और बैग चेक किया तो पुलिस के होश उड़ गया। दोनों बेगों में करीब 154 पैक अंग्रेजी शराब वह 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
 

बिहार के चांद इलाके का रहने वाला है तस्कर

अलीनगर पुलिस ने शराब के साथ दबोचा

पड़ाव के सुजाबाद से लेकर जा रहा था अंग्रेजी शराब

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र रेमा मोड़ के समीप से देर रात पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से अंग्रेजी शराब 154 पैक व 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जबकि शराब तस्कर शुजाबाद दुकान का सेल्समेन और दुकान का मालिक के कहने पर बिहार में सप्लाई करता था।

आपको बता दे की अलीनगर पुलिस को देर रात मुखबिर की सूचना मिली कि एक युवक नीले रंग के बैग में शराब लेकर बिहार जा रहा है। इतना सुनते ही पुलिस ने रेमा मोड़ के समीप आने जाने लोगों की चेकिंग करने लगे, चेकिंग कर ही रहे थे कि सामने से एक युवक अपने हाथ में नीले रंग के बैग व काले रंग के बैग लेकर जा रहा था। पुलिस ने युवक को जब रोका और बैग चेक किया तो पुलिस के होश उड़ गया। दोनों बेगों में करीब 154 पैक अंग्रेजी शराब वह 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

 पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि पड़ाव के सुजाबाद अंग्रेजी शराब की दुकान से लेकर आ रहा है, वहां के सेल्समैन और मालिक ने हमसे कहा था कि वह शराब लेकर भभुआ बिहार ले जाए। इतना सुनते हैं पुलिस ने युवक को थाने ले आई और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि संदीप सिंह पुत्र प्रताप सिंह बिहार के चांद थाना भरारी का निवासी है। जिनके पास से अंग्रेजी शराब व 30000 रुपए बरामद किया गया, जो अंग्रेजी शराब शुजाबाद दुकान का सेल्समेन और दुकान का मालिक के कहने पर बिहार लेकर जा रहा था। इन दोनों अभियोजन पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, जल्द अंग्रेजी शराब सुजाबाद सेल्समैन और मालिक तलाशी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक राम सिंह, हेड कांस्टेबल पन्ना लाल यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*