जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे कर्मचारी की गुमशुदगी पर सख्त हुई अलीनगर पुलिस, गुमशुदा को शेषधर पांडेय ने 24 घंटे के अंदर ढूंढा, जानिए क्यों छोड़ कर चले गए थे घर

अलीनगर पुलिस ने रेलवे कर्मचारियों के गुमशुदा होने की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 
 

 कुछ खास कारणों से घर से लापता हो गया था अकाउंटेंट

गंगा के किनारे पहुंचकर लग रहे थे ध्यान

 जानिए क्या है घर से भाग जाने की असली वजह

 

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस ने रेलवे कर्मचारियों के गुमशुदा होने की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में रेलवे कर्मचारी ने बताया कि वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था, शांति की खोज में नमो घाट वाराणसी पर आ गए थे।

आपको बता दें कि डीआरएम कार्यालय में एकॉउंटेन्ट के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय निशांत राज कृष्ण मानस नगर रेलवे कॉलोनी में परिवार संग निवास करते हैं। वह नित्य की भांति सोमवार की  रात्रि 9 बजे अपने आवास से लोअर व शर्ट पहनकर टहलने के लिए निकले। उसके बाद घर नहीं लौटे।परिजनों ने परेशान होकर आस-पास मिलने जुलने वालों के यहां पता लगाया।

Alinagar police recovered

यही नहीं एकाउंट सेक्शन के लोगों को इसकी जानकारी होने पर लोग पता करने निशांत के यहां गये और काफी खोजबीन की। मंगलवार को पूरा दिन खोजने के बाद कोई जानकारी नहीं होने पर परिजनों ने बुधवार को अलीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


 इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि दोपहर के करीब निशांत राज को सकुशल नमो घाट वाराणसी से बरामद किया गया है। पूछताछ में निशांत राज कृष्ण द्वारा बताया गया कि वह काफी परेशान चल रहे थे और शांति की खोज में ध्यान लगाने व मानसिक शांति के प्रति के उद्देश्य के बिना किसी को कुछ बताएं अपने सरकारी आवास से निकलकर नमो घाट वाराणसी पर आ गए थे और यही ध्यान में लीन थे। जबकि परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*