जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 माह से लापता पुत्र को अलीनगर पुलिस ने मां से मिलाया, गुमशुदा बेटे को पाकर मा के चेहरे पर आई खुशी

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 02 माह से लापता व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उसके परिवारजन को सुपुर्द किया गया। लापता व्यक्ति के मिल जाने से परिवार वालों को बहुत ही खुशी है
 

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 02 माह से लापता व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उसके परिवारजन को सुपुर्द किया गया। लापता व्यक्ति के मिल जाने से परिवार वालों को बहुत ही खुशी है और उन्होंने अलीनगर पुलिस को धन्यवाद दिया।


आपको बता दें कि रानी द्विवेदी पत्नी राम मनीष द्विवेदी निवासिनी ग्राम लहरियाँ पुरवा डूडा कालोनी थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन को किसी अज्ञात के द्वारा यह सूचना मिली कि उसका पुत्र जो 02 माह से लापता है, वह इस समय चन्दौली या वाराणसी में है । जिसको ढूढँते हुए वह मुगलसराय पुलिस स्टेशन पर पहुँचकर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर अपने पुत्र के गुमशुदगी व उसके चन्दौली या वाराणसी में होने के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया । 

प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय विनोद कुमार मिश्रा द्वारा एक टीम गठित करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन पता कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति रिषभ दूबे पुत्र राम मनीष द्विवेदी निवासिनी ग्राम लहरियाँ पुरवा डूडा कालोनी थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन को सकुशल बरामद कर उसकी माता रानी द्विवेदी को सुपुर्द किया गया ।

इस दौरान गुमशुदा की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल परवेश सिंह सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*