छापेमारी का पुलिस ने किया खुलासा, सभी 22 तस्कर बिहार के रहने वाले, 3 नाबालिग भी शामिल

25 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
दुकानदार व मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई
देखिए अलीनगर पुलिस कैसे करती है पूरे रैकेट का खुलासा
चंदौली जनपद की अलीनगर पुलिस में बीती रात शराब तस्करी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है और बताया है कि अलीनगर पुलिस के साथ सर्विलांस टीम और स्वाट टीम ने छापेमारी करके शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कोशिश की है। अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बीती रात की गई छापेमारी में 1826 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। साथ ही साथ इन लोगों के पास से 42,210 रुपए नगद भी बरामद हुए हैं और इस पूरे कार्यवाही में 5 महिलाओं सहित 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा तीन बाल अपचारी भी पुलिस की हिरासत में आए हैं।

पुलिस ने बताया है कि इस दौरान अवैध गोदाम से बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़े गए अभियुक्तों में सभी बिहार के निवासी हैं और झोले में शराब लेकर बिहार जाया करते हैं और वहां ऊंचे दामों में बेंचकर मुनाफा कमाते हैं।

पुलिस में मीडिया की खबरों के बाद जब छापेमारी की तो कटरे में अंग्रेजी से शराब छुपा कर रखी गई थी और वहां मौजूद शराब की बोतलों में पेपर और सेलो टेप लपेटकर बैग व झोलों के साथ-साथ ट्रॉली बैग में रखा गया था। साथ ही साथ फर्श पर कुल 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भी थी, जो अलग-अलग कंपनियों से मंगाई गई थी।
पुलिस ने इस दौरान मकान मालिक तथा शराब बेचने वाली दुकान के लाइसेंस धारी के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू की है। दोनों को भी इस पूरे मामले में अभियुक्त बनाया जा रहा है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि बिहार में शराबबंदी होने की वजह से वे लोग यहां से शराब बिहार ले जाते हैं और ऊंचे दामों पर बेंचते हैं। इस धंधे से होने वाली उनकी कमाई को आपस में बांट लेते हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.अभिषेक कुमार पुत्र बैजू राय निवासी शंकरपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार उम्र करीब 19 वर्ष
2. मुकेश कुमार पुत्र स्व0 दशरथ चौधरी निवासी बेगमपुर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 36 वर्ष
3 जितेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी पटना सिटी चौक थाना चौक जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष
4.विवेक कुमार सिंह पुत्र स्व0 राघव सिंह निवासी आदित्यपुर थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावां झारखण्ड उम्र 32 वर्ष
5 निखिल कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी गोनवा थाना नवतपुर जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष
6.राहुल कुमार पुत्र संजय साहू निवासी तिवारीचक थाना नवतपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष
7 शिवराज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी खाजपुरा थाना हवाई अड्डा जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष
8.अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर निवासी रामनगरी थाना राजीवनगर जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष
9.गणेश पासवान पुत्र रतन पासवान निवासी बाहरी बेगमपुर सीधे बाजार थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 25 वर्ष
10.धीरज कुमार पुत्र रामदेव केवट निवासी रानीपुर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष
11.चन्दन कुमार पुत्र मेहरचन्द चौहान निवासी धमौली थाना बेना जिला नालंदा बिहार उम्र 20 वर्ष
12.विजय कुमार जायसवाल पुत्र रामकेश प्रसाद निवासी डीटी खिल्ली थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार उम्र 40 वर्ष
13.विनोद कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 रामकिशुन जायसवाल निवासी उसिया थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर उम्र 50 वर्ष
14.ऋतिक कुमार पुत्र प्रह्लाद चौधरी निवासी फूलवारी शरीफ थाना फूलवारी शरीफ जिला पटना बिहार उम्र 18 वर्ष
15.मीना देवी पत्नी स्व0 बल्ली चौधरी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 58 वर्ष
16.रेखा देवी पत्नी महेन्द्र चौहान निवासिनी बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना बिहार उम्र 40 वर्ष
17.नीलम पत्नी रतन पासवान निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 57 वर्ष
18.पुतुल देवी पत्नी मुकेश चौधरी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 30 वर्ष
19.पूनम देवी पत्नी लाल साहनी निवासिनी बेगमपुर नाला पर थाना बाईपास जिला पटना बिहार उम्र 50 वर्ष
20.बाल अपचारी
21.बाल अपचारी
22.बाल अपचारी
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*