अलीनगर थाने में एक दर्जन गाड़ियों की नीलामी, 25 लाख 19 हजार का मिला राजस्व
चंदौली अलीनगर थाना परिसर में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसीलदार सतीश कुमार के नेतृत्व थाने में पकड़ी और खड़ी गाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया हुई। हालांकि दोपहर में होने वाली नीलामी को देर शाम संपन्न कराया गया क्योंकि थाना प्रभारी महोदय कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त दिखे।
मामले में बताया जा रहा है कि एक दर्जन गाड़ियों की नीलामी में 25 लाख 19 हजार 500 रूपए का राजस्व भी प्राप्त हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी पसंद के वहां पर अपनी चिंता के अनुसार बोली लगाई और सर्वाधिक बोली लगाने वाले के नाम गाडियों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों की प्रक्रिया शुक्रवार को तहसीलदार सतीश कुमार के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन गाड़ियों की नीलामी की गई। जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन के साथ भारी वाहन भी शामिल थे। वहीं नीलामी में भाग लेने वाले लगभग 50 लोग शामिल हुए हैं। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 25 लाख 19 हजार 500 रूपया प्राप्त हुआ।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि एक दर्जन गाड़ी की नीलामी की गई है। जिसमें 25 लाख 19 हजार 500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। सभी गाड़ियों को जल्द ही बोली लगाने वालों को दे दिया जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*