जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, एक अन्य युवक घायल

घायलावस्था में दोनों को राहगीरों ने निजी वाहन से इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक की मौत घोषित कर दिया।
 

सरेसर गांव के पास हुआ हादसा

मोटरसाइकिल सवार दो युवक हुए दुर्घटना का शिकार

चिकित्सकों ने अमित सोनी को किया मृत घोषित

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत सरेसर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को राहगीरों ने निजी वाहन से इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक की मौत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा आंशिक रूप से चोटिल होने पर इलाज कर छोड़ दिया।

आपको बता दें कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागेपुर गांव निवासी व्यवसायी अमित सोनी 23 वर्ष अपने मित्र भोनू के साथ शनिवार को वाराणसी बाजार करने मोटरसाइकिल से जा रहा था। जैसे ही सरेसर गांव के समीप पहुंचे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने निजी वाहन से दोनों को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया।

बताते चलें कि जहां चिकित्सकों ने अमित सोनी की मौत घोषित कर दिया। जबकि आंशिक रूप से घायल भोनू 22 वर्ष का इलाज कर छोड़ दिया। इसकी जानकारी होते ही पिता विनोद सोनी भाई आलोक बहन निक्की व निधी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। लेकिन बिना पुलिस के सूचना के ही शव को स्वजन ने लेकर चले गए। घर पहुंचते ही पिता विनोद सोनी, माता मीना देवी ,छोटा भाई आलोक रो रो कर बूरा हाल हो गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने अभिज्ञता जाहिर की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*