जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन से गिरकर गाजीपुर निवासी अमृत गिरी की मौत, सरेसर गांव के समीप हुआ हादसा

जैसे ही डीएमयू ट्रेन सरेसर गांव के समीप पहुंची तभी गेट पर खड़ा अमृत अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा, जिससे चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के पास हादसा

ट्रेन से गिरने से अमृत गिरी की मौत

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के पास रेलवे ट्रेन से यात्रा करते समय रेलवे यार्ड में एक नवयुवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और दोस्त ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी राजकुमार गिरी का 18 वर्षीय बेटा अमृत गिरी सोमवार को वाराणसी में दवा लेने के लिए गया था। वापस लौटते समय पटियाला से लौट रहे उसके दोस्त रविंद्र से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर उसकी मुलाकात हो गई। इसके बाद दोनों डीएमयू ट्रेन में सवार होकर अपने गांव की ओर जाने लगे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही डीएमयू ट्रेन सरेसर गांव के समीप पहुंची तभी गेट पर खड़ा अमृत अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा, जिससे चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना दोस्त  रविंद्र के अमृत के परिजनों को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*