अमृत योजना-2 के तहत 84.72 करोड़ की लागत से दुरुस्त होगी पीडीडीयू नगर की पेयजल की व्यवस्था, नगर पालिका कार्यालय में हुआ शिलान्यास, अब 7174 घरों को जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में अमृत योजना-2 के तहत 84.72 करोड़ से के 7114 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी जल निगम (शहरी) को दी गई है। बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में इसका शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक, चेयरमैन और सभासदों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
आपको बता दें कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत योजना-2 के तहत विकास कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया। इसी कड़ी में पीडीडीयू नगर पालिका के सभागार में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जल निगम (शहरी) के एई संतोष के नार्थ जोन ने बताया कि 7114 घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए पांच ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे और 13 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। साथ ही 145 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर घर-घर जलापूर्ति की जाएगी। इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सरकार अमृत योजना के तहत सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम कर रही है। उन्होंने सभासदों को विकास कार्यों की निगरानी करने की सलाह दी, ताकि गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरे हो सकें।
विधायक ने शहर की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त कराने को कहा। इस दौरान चेयरमैन सोनू किन्नर, प्रभारी ईओ अविनाश कुमार, संजय कन्नौजिया, सभासद वंश नारायण चौहान, सुरेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*