जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनन्या चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, होगा लाश का पोस्टमार्टम

अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर  अगली कार्रवाई में जुट गई।
 

घटना के दौरान अनन्या घर में अकेली थी मासूम

पिता इंद्रजीत चौहान की भी बीमारी से हो चुकी है मौत

अलीनगर पुलिस कर रही है मामले की जांच 

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर  अगली कार्रवाई में जुट गई।

अमोघपुर गांव की रहने वाली 12 वर्षीया अनन्या चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के दौरान अनन्या घर में अकेली थी। देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर भारी संख्या में जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


ग्रामीणों ने अनुसार अनन्या के पिता इंद्रजीत चौहान की लंबी बीमारी के बाद कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी। घर में उसके दादा गोपाल चौहान, माता सीमा चौहान, एक बड़ा भाई पवन और एक छोटा भाई कुणाल रहता है। बच्चों और परिवार के भरण पोषण के लिए सीमा प्राइवेट  कार्य करती हैं। घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। पड़ोसियों ने ही घटना की जानकारी परिजनों को दी। 


वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। मिले साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*