जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सबसे अच्छा वक्तव्य देने वाली MP की अंजलि रही अव्वल ​​​​​​​

पीडीडीयू नगर में रेलवे की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को स्थानीय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में रविवार को काव्य पाठ और गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 

स्वच्छता के प्रति चलाया जा रहा जगरूकता अभियान

पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर अंजलि को किया गया सम्मानित

यात्रियों से स्वच्छता अपनाने की अपील

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में रेलवे की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को स्थानीय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में रविवार को काव्य पाठ और गोष्ठी का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि इसमें यात्रियों को स्वच्छता का महत्त्व बताया गया। वहीं गोष्ठी में सबसे अच्छा वक्तब्य देने वाली मध्य प्रदेश की यात्री अंजलि सिंह अव्वल रहीं। रेलवे की ओर से लगातार स्वच्छता के प्रति जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों के बीच काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में बिहार के धीरज पाठक दूसरे स्थान पर रहे।

दोनों को पुरस्कार के रूप में पीपीई किट दिया गया। वहीं यात्रियों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गई। 

इस मौके पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रभारी अभिषेक यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार, राजेश कुमार, ज्योतिष प्रकाश, रंजीत आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*